इंटर कॉलेज के छात्रों ने दिया धरना परिणाम से जताई नाराजगी, छात्रों ने शिक्षक पर लगाया गंभीर आरोप,शिक्षक को हटाने की मांग -

बहराइच - मिहींपुरवा हाल ही में यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए इंटर के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा विद्यालय में तैनात शिक्षक पर ट्यूशन ना पढ़ने पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया, विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षक के पास ट्यूशन ना करने से उनके अंक कम आए हैं,वहीं यूपी बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था यह की है कि जिनको अपने परिणाम से असंतुष्टि हो वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फार्म भरकर परीक्षा देकर अपना विकल्प चुन सकते हैं,
विकासखंड मिहीपुरवा के कस्बा मिहींपुरवा में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्रों ने परिणाम से असंतुष्टि जताते हुए मेधावी छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा धोखा कर कम अंक दिलाए जाने के आरोप लगाए हैं,वही विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षक देवेंद्र कुमार मद्धेशिया विद्यालय की छवि धूमिल कर रहे हैं,जो बच्चे उनके पास ट्यूशन करते हैं उनको अच्छे अंक दिलवाए जाते हैं और जो ट्यूशन नहीं करते हैं उनके अंको को कम करवा दिया जाता है, विद्यार्थियों ने उनको हटाने की मांग करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदर्श शुक्ला की अगुवाई में बृहस्पतिवार को विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया, विद्यार्थियों ने कहा कि जो मेधावी छात्र थे उनको कम अंक दिए गए हैं,जिससे विद्यार्थी असंतुष्ट हैं,उनके अंक बढ़वाए जाएं तथा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षक को हटाया जाए, ज्ञात हो इसी संबंध में इससे पूर्व में विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार मद्धेशिया को भी पत्र सौंपा था,इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदर्श शुक्ला जिला,सोशल मीडिया प्रमुख रवि कांत दीक्षित,रचित पोरवाल, हर्षित कुमार,शेखर शर्मा,अभिषेक राहुल महेंद्र जायसवाल हेमंत वर्मा सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।