शिक्षकों ने बी एस ए अमेठी को सौंपा ज्ञापन

अमेठी। पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से अमेठी जनपद में आए शिक्षकों ने अवशेष वेतन के भुगतान हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा ।
आपको बताते चलें कि पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से अमेठी जनपद में 70 शिक्षक मार्च माह में आए और अभी तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं ।लेकिन उनके मार्च माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। अवशेष अवशेष वेतन के भुगतान हेतु म्यूच्यूअल शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल प्रमोद कुमार के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी अरविंद कुमार पाठक को ज्ञापन सौंपा ।जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के अवशेष वेतन के भुगतान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।इस अवसर पर योगेंद्र प्रताप सिंह ,आशुतोष मिश्रा, आदित्य शुक्ला ,हरिकेश कुमार यादव ,श्याम लाल ,श्री रामवर्मा, अरविंद कुमार यादव ,जितेंद्र कुमार जायसवाल ,मनमोहन शुक्ला, कमल शर्मा ,अभिजीत श्रीवास्तव ,नवनीत त्रिपाठी, सुधीर ,मोहम्मद ,इश्तियाक, सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे ।