कोसगई पहाड़ी में दो नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप  09 जुलाई के गुम बालिका के कपड़ो से परिजनों के द्वारा किया गया शिनाख्त,

कोरबा- 6 अगस्त को सोशल मिडिया में दो नर कंकाल कोसगई पहाड़ी में मिलने की सूचना प्राप्त होने पर वायरल हुये विडियो के सबंध में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे से मार्गदर्शन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल ही टीम गठित किया गया, उक्त टीम द्वारा कोसगई पहाड़ी उपर पहुंचकर दो लोगों का कंकाल पाया गया, मामले में पंचनामा कार्यवाही कर आसपास के गांवों में उपरोक्त कंकाल से सबंधित पूछताछ कर लोगो को सूचना देने के लिए समझाईश दी गई जो 6 अगस्त को थाना बांगो के अपराध कमांक 83/2020 धारा 363 भादवि की अपहृता के परिजन थाना उपस्थित आये जिन्हें मानव कंकाल के साथ मिले कपड़े, बाल में लगे बक्कल, लेडीज चप्पल को दिखाया गया जो अपहृता के भाई द्वारा उक्त सामनों को अपनी नाबलिग बहन का होना शिनाख्त किया गया, पूर्व जॉच के अनुसार उक्त अपहृता को 9 जुलाई को आरोपी के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने का संदेह परिजनों के द्वारा प्रथम सूचना पत्र में दर्ज कराया गया था, बरामद नाबलिग अपहृता के कंकाल के साथ एक नर कंकाल भी मिला है, जिसकी शिनाख्ती की जाती है।उक्त कार्यवाही में नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, निरीक्षक राजेश पटेल, सउनि अफसर हुसैन खान, प्रआर. 217 दाउद कुजूर , प्र.आर 228 शिव खरे, आरक्षक दिनेश रत्नाकर, दुष्यंत गोभिल, भरत यादव, अनिल पोर्ते, गजेन्द्रपाल की विशेष भूमिका रही ।