कानपुर-लगातार बढ़ रहा है गंगा का जल स्तर

*कानपुर-बढ़ा गंगा का जल स्तर कई क्यूसेक पानी छोड़ा*
कानपुर! पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर गंगा लबा लब हो गई हैं पिछले कुछ दिनों से कानपुर में गंगा का जो जल स्तर दो मीटर तक घट गया था अब एकाएक फिर बढ़ गया है हरिद्वार और नरौरा से भारी मात्रा में छोड़े गए पानी के कारण यहां भी बैराज के सभी बत्तीस गेट खोल दिए गए हैं
गंगा बैराज से 1.06 लाख क्यूसेक पानी प्रयागराज के लिए छोड़ा गया है इससे शहर में अटल घाट समेत तमाम घाटों की सीढ़ियों पर पानी जा पहुंचा है पानी बढ़ने से पीएसी की टीम बोट समेत तैनात कर दी गई है कोहना थाने की पुलिस समेत प्रशासनिक टीम को भी सतर्कता के लिए कहा गया है शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर दो दिन पहले को 109 मीटर तक था जो कि अब 111.04 तक पहुंच गया है हालांकि अभी खतरे के निशान से गंगा काफी दूर हैं मगर एहतियातन सतर्कता के उपाय किए गए हैं बाईस जुलाई को नरौरा से 111969 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जो अब बैराज पहुंच चुका है बैराज के गेज रीडर उत्तम पाल कहते हैं कि हर घंटे के जलस्तर की रीडिंग की जा रही है उन्होंने बताया रविवार को 90523 क्यूसेक हरिद्वार से पानी छोड़ा गया वहीं दूसरी तरफ 73407 क्यूसेक नरौरा से भी पानी छोड़ा गया है !!