देर रात जंगल से निकल आबादी के बीच पहुंचा तेंदुआ, तेंदुए के हमले में 6 वर्षीय मासूम की मौत -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के आसपास बसे ग्रामीण आबादी के बीच आए दिन खूंखार जंगली जानवरों की आमद होती रहती है। जंगल से निकल आबादी के बीच पहुंच पहुंच रहे भागवत तेंदुए के हमले की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। कभी पालतू मवेशी तेंदुए के हमले के शिकार होते हैं तो कभी क्षेत्रीय ग्रामीण तेंदुए के हमले का शिकार होते हैं। बाघ व तेंदुए के हमले में कभी ग्रामीण गंभीर रूप से घायल होते हैं तो कभी कभी गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को जान भी गंवानी पड़ती है।बाघ व तेंदुए के हमले की बढ़ती हुई घटनाएं मानव वन्यजीव संघर्ष के खतरे को उत्पन्न कर रही है।
तेंदुए के हमले का ताजा मामला कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज अंतर्गत स्थित ग्राम चंन्दनपुर के मजरा खाले बढैय्या की है। जहां शुक्रवार की देर रात खाले बढैय्या निवासी राम मनोरथ के लगभग छह वर्षीय पुत्र अभिनंदन के ऊपर सड़क किनारे लगे गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया जब वह प्राइवेट चिकित्सक के यहां से अपना इलाज कराकर पिता के साथ लौट रहा था। तेंदुए के हमले में गंभीर रुप से घायल अभिनंदन की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।