घर-घर संपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे सपा नेता शिवप्रताप यादव

अमेठी। आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए एबीआरसी के नाम से मशहूर शिवप्रताप यादव घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में गांव की पगडंडियों से होकर सड़क तक प्रचार करने में जुट गए हैं।
सपा पार्टी के लोगों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिवप्रताप यादव को टिकट मिलने की उम्मीद है जिसके लिए वह दिन एक रात करके प्रचार व प्रसार अभियान में जुट गए हैं।इसी क्रम में शिव प्रताप यादव एवीआरसी ने क्षेत्र का भ्रमण एवं दौरा किया। अपने साथियों के साथ शिव बहादुर यादव पूर्व प्रधान बदलापुर ,शिव दुलारे यादव प्रधान मडौली, जगनरायन यादव प्रधान बबुरी ,शैलेंद्र यादव भिच्छुक का पुरवा,धोएं प्रधान संगीता पाल प्रधान के यहाँ बैठक की तथा बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगा इस दौरान प्रधान धोए संगीता पाल के यहां वृक्षा रोपण किया गया ।उसके बाद पत्रकार से बात करते समय यह बात उठकर आयी कि गायत्री के यहाँ नौकरी करने वाला एक व्यक्ति ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष से टिकट छीन लिया जायेगा। जिसके जबाब में शिव प्रताप यादव व विजय श्याम यादव जिला पंचायत सदस्य में कड़ा एतराज जताते हुए कहा ऐसे व्यक्तियों के लिए खिलाफ जिला अध्यक्ष से कडाई से निपटने के लिए कहा गया।जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ टिप्पणी करेगा उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए । इसके बाद करौदी में हरिशंकर प्रधान के यहां बैठक की गई ।इस अवसर पर इंजीनियर के डी यादव अमेठी, प्रमोद यादव, भारत यादव ,अनिल मिश्रा, रमेश यादव, संजय यादव ,महेश , राम अभिलाख यादव ,चंद्रभान यादव संयुक्त मंत्री पीएसपीएसए , अनिल यादव ,मुकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।