अमेठी में जश्न का माहौल, जिला पंचायत अध्यक्ष  पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी राजेश मसाला के सिर बंधा जीत का सेहरा

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 का पूरा चरण आज समाप्त हो गया। 26 अप्रैल को मतदान हुआ था 2 अप्रैल को वोटों की गिनती की गई थी जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान बीडीसी व डीडीसी प्रत्याशियों के भाग्य खुले थे। आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ।

इसी क्रम में अमेठी में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दो दावेदारों के बीच मतदान हुआ जिसमें 31 वोट पाकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजेश मसाला विजई घोषित किए गए तो वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी सीलम सिंह 4 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। एक वोट अमान्य घोषित किया गया। आपको बता दें अमेठी जिले में कुल 36 जिला पंचायत सदस्य की संख्या थी।

जिला पंचायत के चुनाव में कांग्रेश बसपा 1 निर्दलीय सदस्य भी भाजपा के खेमे में दिखाई दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय से जैसे ही जीते हुए प्रत्याशी राजेश मसाला के नाम की घोषणा की गई समर्थकों ने राजेश मसाला स्मृति ईरानी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए राजेश मसाला को कंधे पर बैठाकर फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय से लेकर अमेठी के बीच सड़कों पर जगह जगह अध्यक्ष जिला पंचायत राजेश मसाला का समर्थकों ने खूब स्वागत किया।