बीएसफ जवान की पार्थिव देह राजकीय सम्मान से पंचतत्व में विलीन, विधायक ने पुष्पचक्र एवं सलामी देकर सैनिक को दी विदाई

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 27 जून भीम उपखंड क्षेत्र के ठीकरवास ग्राम पंचायत में बीएसएफ के जवान ठिकरवास खुर्द निवासी लक्ष्मण भाट के की ह्रदय गति रुकने से हुई मृत्यु के कारण,गाँव मे शौक की लहर छा गई। ठिकरवास खुर्द निवासी बीएसफ़ के जवान की शनिवार देर शाम को ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हो गई जैसे ही यह समाचार ग्रामीणों को मिली क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
ठिकरवास सरपंच मनोहरसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के ठिकरवास खुर्द निवासी लक्ष्मणलाल 38 पुत्र हगामीलाल भाट पश्चिमी बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। जवान 54 बटालियन वेस्ट बंगाल में अपने देश के लिए सेवाएं दे रहा था।देर रात को फोन से बीएसफ़ के एएसआई रघुवीरसिंह के नेतृत्व में 11 जवानों ने आला अधिकारियों के साथ गार्ड ऑफर देकर रविवार को अंतिम संस्कार किया। शहीद जवान के पुत्र मुकेश कुमार को मुखाग्नि दी गई। लक्षणमलाल भाट वर्ष 2006 में सेना में भर्ती हुआ था। जवान के एक 14 वर्षीय पुत्र 10 वर्षीय पुत्री व पत्नी है चार भाई थे। वही परिवार में देश भक्ति होने से जवान के पिता भी बीएसफ़ में अपनी सेवाएं दी थी। लक्षमण को शरू से ही सेना में भर्ती होकर अपने देश की सेवा करने की ललक थी। जवान का पार्थिक शव दोपहर को बंगला से जयपुर पहुचा। यहां से नेशनल हाईवे आठ सड़क मार्ग से अपने गांव पहुँचा। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के दौरान विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए सलामी ली। इसी दौरान एसडीएम सीपी वर्मा, भीम तहसीलदार भीमराज जीनगर, देवगढ़ थानाधिकारी पूरनमल मीणा, पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, पूर्व सरपंच पूर्व सरपंच जयेंद्रसिंह भाट, समाज कलवारा अध्यक्ष राधेश्याम रूपावत, गोपुत्र जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार भाट, हीरालाल भाट, नरेशकुमार भाट, सरपंच डॉक्टर सुरेश भाट, ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल सालवी, पटवारी राधादेवी भीम ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु दयाल, नगर युवा अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह, देवगढ़ कांग्रेस युवा अध्यक्ष अजीतसिंह चुंडावत, अजय नराणिया, ब्लॉक प्रवक्ता धन्नालाल सेन, मनोहरलाल, कांतिलाल, दीपचंद, उगमलाल, भगवानलाल, प्रतापसिंह, अमरसिंह, अर्जुनलाल सालवी सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।