जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मित्रसेनपुर का औचक निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

उन्होने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से स्वेटर के संबंध में जानकारी की जिसमें उपस्थित छात्राओं द्वारा बताया गया कि स्वेटर अभी तक प्राप्त नही हुये है, जिस पर उन्होनें नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल स्वेटर वितरण कराने के निर्देश दिये। विद्यालय में उपस्थित छात्राओं द्वारा बताया गया कि आवासीय विद्यालय में विद्युत की कटौतियों बहुत की जाती है, जिस पर उन्होनंे अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्यालय मंे कटौती मुक्त विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होनें नवनिर्मित चैकीदार कक्ष का निरीक्षण करते हुये अधूरे पडे़ पानी के कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन न होने पर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुए कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर कक्ष के अतिरिक्त शयनकक्ष, शौचालय, बाथरूम, किचन, सीसीटीवी कैमरा, आदि का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि विद्यालय में गंदगी किसी भी दशा में नही रहनी चाहिए। विद्यालय में 100 छात्राओं के सापेक्ष 95 छात्रायें उपस्थित पायी गई तथा विद्यालय की वार्डन सुश्री रश्मि मिश्रा को आकस्मिक अवकाश पर होना बताया गया तथा पवन कुमार चपरासी व प्रिंयका कुशवाहा एफटीटी के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये