डग पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12 घण्टे में पत्नी व बच्चे के हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

डग/झालावाड/अमित अग्रवाल।झालावाड़ जिले की डग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 घण्टे में अपनी पत्नी व बच्चे की हत्या करने वाले हत्यारे गोकुल सिंह पुत्र उदयसिंह को गंगधार पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन मीणा के सुपरविजन में डग थानाधिकारी बन्ना लाल चौधरी के नेतृत्व में 4 विशेष टीमों का गठन किया।जिसने अलग-अलग स्थानों पर जाकर संभावित जगहों की तलाशी ली। जिसके बाद लुहारीया के जंगल से मुलजिम गोकुल सिंह को डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण-बुधवार शाम को मोबाइल की सूचना मिली की थाना क्षेत्र के छान गांव के माल में कुएं में एक औरत और एक बच्चे को मार कर डाल दिया है। इस पर डग एसएचओ बन्नालाल मय जाता के मुताबिक सूचना माल मौजा छान के कुए के पास पहुंचा।जहां पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित मिले।ग्रामीणों के सहयोग से पानी भरे हुए कुंए में से मृतकों के 2 शव निकाले गए। जिनकी पहचान रामकुंवर बाई पत्नी गोकुल सिंह उम्र 28 साल व ईश्वर सिंह पुत्र गोकुल सिंह उम्र 6 साल निवासी छान के रूप में हुई। मृतका रामकुंवर बाई व मृतक ईश्वर सिंह के शरीर पर चौटे देखी गई।तो राम कुंवर के सिर पर धारदार हथियार की तीन गंभीर चोटें व बच्चे ईश्वर सिंह के सिर पर भी गंभीर चोट आई हुई थी। मौके पर मौजूद मुल्जिम गोकुल सिंह के पिता उदय सिंह ने बताया कि मैं काफी देर से मेरे बेटे गोकुल सिंह,बहु रामकुंवर बाई व पोते ईश्वर सिंह को गांव वालों के साथ मिलकर आसपास तलाश कर रहा था।तभी मेरे बेटे को गोकुल सिंह का फोन आया जिसने बताया कि मैंने तो रामकुंवर बाई व ईश्वर सिंह को मारकर अपने कुएं में पटक दिया है डग पुलिस ने दोनों शवों को लाकर सीएससी मोर्चरी में रखवाया। जहां मृतिका रामकुंवर के पिता प्रभुसिंह पुत्र फतेह सिंह सोंधिया निवासी खेड़ी थाना पिडावा ने �रिपोर्ट पेश की,की रामकुंवर बाई की शादी 10 साल पहले गोकुल सिंह निवासी छान के साथ की थी। मेरा जमाई काफी समय से मेरी बेटी को शराब पीकर मारपीट करके परेशान करने लगा था। आज से 1 दिन पहले ही मैंने जमाई को समझाकर बेटी को ससुराल भेजा था।मेरा जमाई गोकुल सिंह ने ही मेरी बेटी रामकुंवर बाई व नवासे ईश्वर सिंह को मारकर कुएं में पटक दिया है। पुलिस ने धारा 302 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी एएसआई लालसिंह, कांस्टेबल रामकिशोर, बृजेश कुमार, चेतन शर्मा, मेघाराम ,रवि कुमार,सुरेश कुमार ,रामेश्वर सिंह, कप्तान सिंह,कुलदीप रहे।