नगर पंचायत के खिलाफ 80 वर्षीय बुजुर्ग बैठे धरने पर,,,

धमतरी:-80 वर्षीय बुजुर्ग वरिष्ठ पत्रकार बैठे धरने पर बार बार शिकायत पर कार्यवाही न होने के चलते नगर पंचायत कुरुद के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार 80 वर्षीय प्रेमलाल साहू द्वारा सोमवार को नगर पंचायत कुरुद के सामने धरना प्रदर्शन किया,कुरुद नगर के मुख्य मार्ग पर चर्रा के निवासी जो कि कैची छुरी में धार करने का काम करता है उसके द्वारा शासकीय भूमि पर शटरनुमा गुमटी लगाकर अवैध कब्जा कर लिया।जिससे न सिर्फ़ रास्ता अवरोध हो रहा है। साथ ही बाजू में निर्माणाधीन एक प्रेस का कार्य भी अधूरा पड़ा है। जिसके शिकायत के बाद भी नगर पंचायत कुरुद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करना अनेक संदेहो को जन्म दे रहा है।

विदित हो कि दीनदयाल चौक के पास थाना रोड कुरुद में नगर के बीचो बीच में ग्राम चर्रा से सप्ताह में एक दिन आकर चक्कू, छुरी तेज करने वाले ने निकासी नाली के ऊपर एवं विद्युत पोल के नीचे एवं वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कुरुद प्रेमलाल साहु के निर्माणाधीन प्रेस कार्यालय की दीवाल से सटाकर लगभग 8,6 फीट का लोहे से बना शटरनुमा गुमटी रख कब्जा कर लिया है। जिससे निर्माण कार्य मे बाधा हो रही हैं साथ ही लक्ष्मीनारायण धोबी की गोलबाजार स्तिथ एक दुकान के ठीक सामने अतिक्रमण होने आवाजाही में अवरोध उतपन्न हो रहा है। साथ ही बिजली खंबे और वायरों के नीचे लोहे की गुमटी नीचे होने से किसी प्रकार की अनहोनी की भी संभावना है। जिसकी शिकायत दोनो ही परेशान दुकान मालिकों नें नगर पंचायत कुरुद में कई बार शिकायत करने के बावजूद अतिक्रमणकारी पर कोई कार्यवाही न करना अनेक संदेहों को जन्म देता है।बार बार शिकायत पर कार्यवाही न होने के चलते नगर पंचायत कुरुद के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार 80 वर्षीय प्रेमलाल साहू द्वारा सोमवार को नगर पंचायत कुरुद के सामने धरना प्रदर्शन किया,जिसका समर्थन देने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर,नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू,पहुंचे, आनन फानन में नगर पंचायत का अमला हरकत में आ गया त्वरित कार्यवाही करते हुवे गुमटी नुमा अवैध कब्जे को हटाया।