चंदौली- क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए विधायका ने डिप्टी सीएम को सौंपा पत्रक

क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए विधायका ने डिप्टी सीएम को सौंपा पत्रक

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

पीडीडीयू नगर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण के लिये मुग़लसराय विधायक साधना सिंह ने डिप्टी सीएम युपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर क्षतिग्रस्त मार्ग की पुनः निर्माण संबंधित पत्रक सौपा।

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रक को नीतिगत रूप से स्वीकार करते हुए निर्माण की प्रक्रिया की पूर्णता हेतु सम्बन्धित अनुभाग को सम्प्रेषित कर दिया।

दरसअल मुग़लसराय विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं के निवारण के लिए विधायक साधना सिंह लगातार प्रयासरत है। विधानसभा क्षेत्र के जनपद वाराणसी और जनपद चंदौली को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पचफेडवा से अलीनगर तिराहा और दीनदयाल नगर से पड़ाव तक का मार्ग जो पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उसके लिए पत्रक दिया।

इस संबंध में मुग़लसराय विधायक साधना सिंह ने बताया कि निकट भविष्य में उक्त महत्वपूर्ण मार्ग क्षेत्रगत विकास में सहायक के साथ साथ आवागमन की सुगमता का प्रतीक भी होगा ।