बॉलीबुड अभिनेत्री को सम्मानित किया जाएगा

बॉलीबुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते को द्वितीय फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जायेगा

इंडियन फ़िल्म एंड टी वी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन , अग्रसेन फ़िल्मी हलचल, शंकर कास्टिंग एजेंसी, तथा शंकर फिल्म्स के सयुंक्त तत्वावधान में 7 अक्टूबर 2021 को तीन दिवसीय आयोजित हो रहे ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल में बॉलीबुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते को सम्मानित किया जायेगा । फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर, ऑर्गनाइजर तथा डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि बॉलीबुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते को मराठी ,हिंदी सिनेमा की जाने मानी फ़िल्म अभिनेत्री हैं। सिनेमा जगत में विशेष योग्यदान के लिए महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल लाइफ टाइम एचीवमेंट गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते मुंबई में रहती है। उनके पति भी फ़िल्म क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।52 साल अभिनेत्री हर्षा गुप्ते जी की पढ़ाई 12th तक हुई हैं। वो पहले डॉक्टर बनाना चाहती थी।कुछ साल बाद उन्होंने सोचा वो वकील बन जाये तो अच्छा हैं।पर पढ़ाई में उनका मन नही लगता था और एक छोटेसे थिअटर रोल से उनका फ़िल्म लाइन में प्रवेश हुआ। यहाँ भी पढ़ाई और ऑडिशन का एग्जाम देना पड़ता था पर एक्टिंग उनका शौक था तो उनको बहोत सारे रोल मिले और हर्षा गुप्ते हिंदी, मराठी और गुजराती कई सारे सिरिअल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं।उनके रोल कर चुके सीरियल ओर फ़िल्म कुछ इस तरह से मराठी में -मिळतील का मला आई बाबा,मला काही साँगायचय, पतिव्रता, पर्याय,सविता दामोदर परांजपे,बिघड़ले स्वर्गाचे दार,कालचक्र,आयला राडा झाला,बंदिनी,दामिनी,अग्निपरीक्षा, सुगावा, संघर्ष मिलनाचा,अस्मिता, जयोस्तुते,1760 सासुबाई, देवयानी,माधुरी मिडल क्लास,मला सासु हवी,तू भेटशी नव्याने,लेक माझी लड़की,हम बने तुम बने,आम्ही दोघी,गोठ, प्रेमा तुझा रंग कसा,लाल इश्क,इंसाफ,महाराष्ट्र जागते रहो, भाकरवड़ी,छत्रीवाली,एक घर मंतरलेले,देव पावला,आनंदी हे जग सारे,तुझ्या इश्काचा नाद खुळा,जय जय श्री स्वामी समर्थ,
और हिंदी की सीरियल के नाम इस तरह से हैं - तारा फ्रॉम सातारा,रिश्ते नाते,डैडी समझा करो,हमारी देवरानी,अपनो के लिए गीता का धर्म युद्ध,लागी तुझसे लगन, शैतान माइंड,कोड रेड,अदालत,प्रायवेट इन्वेस्टिगेटर,शप्पत, सावधान इंडिया (70से ज्यादा स्टोरीज़), CID (12 स्टोरीज),क्राइम पेट्रोल (80 से ज्यादा स्टोरीज),काव्यांजलि,एवेरेस्ट, टागोर की कहानियाँ,करीना करीना,साथ फेरे,मैन में हैं विश्वास, ना वो समझ सके ना हम,अंजान,क्राइम अलर्ट,गुम है किसी के प्यार में गुजराती सिरिअल के नाम है - अमे अहम ना राजा राणी, bye bye dear-line clear, सावधन काम चालू छे, सुशीला बकुला,
मराठी हिंदी और गुजराती फ़िल्म जो पूरी हुई हैं और जो रिलीज होने वाली हैं उनके नाम इस तरह से हैं मराठी - बाहुला,मानुस एक माती, माझी आशिकी,एक होती राणी, माझं क़ायचुकलं?,सरकारनामा,डार्लिं ,दगडी चाळ, दगडी चाळ 2, आत्मफ़लित.हिंदी फिल्म्स -स्टैंड बाय, त्रिभंगा,सूरज पे मंगल भारी,हर्षा गुप्ते जी ने बहोत सारी ऐड शूट भी किये है और क़ाय हिंदी मराठी वेबसिरिज भी कर चुकी हैं जिनके नाम हैं आधारवड,क्रिमिनल जस्टिस, पति पत्नी और पंगा,जिंदगी रिसेट,गिल्टी माइंड,बेस्ट सेलर शी रोट,इतना सारा फ़िल्म लाइन में वर्क करके भी वो लोगो के साथ घुलमिल के रहती हैं. दुसरो को मदत करने के लिए हमेशा तप्तर रहती हैं।