चंदौली- जनपद में एसपी ने 14 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर,

चंदौली जनपद में एसपी ने 14 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद की कानून व्यवस्था को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा 14 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है ।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया ताकि जिले की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए इन उप निरीक्षकों को एक थाने से दूसरे थाने पर तैनात करने की कार्यवाही की गई है।

जिसमें प्रेम नारायण सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चंधासी मुगलसराय, मनोज कुमार राय को थाना कंदवा से चौकी प्रभारी शिकारगंज चकिया, जयकरण सरोज को थाना बलुआ से चौकी प्रभारी रामपुर चकिया, राजेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा चकिया, अखिलेश कुमार को थाना इलिया से चौकी प्रभारी कस्बा इलिया, सत्येंद्र कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा चकिया से थाना कंदवा, नसीमुद्दीन को थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी दुल्हीपुर मुगलसराय, अवधेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना चकरघट्टा, शिव मणि त्रिपाठी को थाना धानापुर से चौकी प्रभारी कैलावर बलुआ, लालमणि को प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ से प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ के साथ ही प्रभारी कोरोना सेल का अतिरिक्त प्रभार, महेश शंकर द्विवेदी को थाना चंदौली से थाना धानापुर, सत्यनारायण शुक्ला को चौकी प्रभारी शिकारगंज चकिया से थाना धानापुर, संतोष कुमार त्रिपाठी को थाना मुगलसराय से थाना बलुआ,आनंदी दीन को थाना अलीनगर से वाचक पुलिस अधीक्षक के लिए स्थानांतरण किया गया।