सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश कार्य जारी

  • सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश कार्य जारी

छत्तीसगढ़ शासन की महतिकांक्षी योजना के तहत विकासखण्ड कुरुद के शासकीय प्राथमिक नवीन शाला कुरुद शंकर नगर में कक्षा 1 से कक्षा 4 तक तथा शा.माध्यमिक शाला कुरुद में कक्षा 6 वी से कक्षा 8वी तक सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है जिसमे प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने को है।
सम्बन्धित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा जानकारी दी गयी उक्त विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश का कार्य जारी है इस विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बालक,बालिका हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नही है, वही इस विद्यालय के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन,गणवेश तथा पाठ्य पुस्तक निशुल्क शासन द्वारा प्रदान की जाती है। सीबीएसई पाठ्यक्रम में संचालित इन विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विविध क्रियाकलाप के माध्यम से पढ़ाई को रोचक बनाया जा रहा है, वही विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष करने हेतु स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाया जाता है जो इस विद्यालय की विशेषता है
प्रधान पाठक प्राथमिक अंग्रेजी विद्यालय तथा माध्यमिक विद्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु पालक अपने बच्चों के प्रवेश हेतु शास.नवीन कन्या शाला कुरुद तथा शा माध्यमिककन्या शाला कुरुद में सम्पर्क कर इस सीबीएसई अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश ले सकते है।
प्रवेश सम्बन्धित अतिरिक्त जानकारी इच्छुक पालक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा बीआरसी कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है