भीम देवगढ़ के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रति हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर शर्मा गंभीर, चिकित्सा मंत्री डॉ शर्मा ने भीम देवगढ़ के लिए भेजें 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मीडिया कर्मियों एवं परिवारजनों

भीम से दुर्गा प्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट

राजसमंद 28 मई प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा भीम देवगढ़ के मेडिकल इन्फ्रास्टक्चर के प्रति गम्भीर है। इसी के तहत भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पीएमओ स्तर एवं छापली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत किया। दो उपस्वास्थ्य केन्द्रों की नवीन स्वीकृति व सभी विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति इसके साथ ही नर्सिंग पैरा मेडिकल स्टाफ जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता को लेकर भी गम्भीर है। जिससे निरन्तर भीम देवगढ़ की चिकित्सा सेवाए सुदृढ़ हो रही है। यह कहना था विधायक सुदर्शन सिंह रावत का। वह प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा द्वारा भीम को स्वीकृत 08 ऑक्सीजन कंसलट्रेटर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. समर्थ लाल मीणा एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीपी वर्मा को देते समय पत्रकारों से वार्ता करते समय अपने -अपने सम्बोधन में कहा। इस दौरान विधायक रावत ने भीम देवगढ़ के चिकित्सा संस्थानों को चिकित्सा उपकरण भेंट करने पर अर्पण सेवा संस्थान के प्रबंधन का भी आभार जताया। इस दौरान बीसीएमओ डा. समर्थ मीना को सभी मिडिया कर्मियों एवं उनके परिवार जनों के भी प्रथामिकता से टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए।
और मिले 10 ऑक्सीजन कंसलट्रेटर
विधायक रावत ने शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा द्वारा स्वीकृत 10-10 लीटर के डबल नोजल वाले 08 ऑक्सीजन कंसलट्रेटर भीम चिकित्सा विभाग को भेंट किये। इस दौरान उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीपी वर्मा नायब बीडीओ डा रमेश मीणा तहसीलदार भीमराज पीएमओ डा बुद्धि प्रकाश जैन अशोक सिंह अम्बिका मेल नर्स द्वितीय राकेश जीनगर ब्लाॅक अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर उपाध्यक्ष अशोक पोखरणा प्रवक्ता धन्ना लाल सेन पूर्व सरपंच अमर सिंह आदि मौजूद थे।