नावां के वार्ड नं 08 से किया मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम का शुभारंभ

नावां सिटी के वार्ड नं 08 रेगरो का मोहल्ला में जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार जी सोनी व उपखंड अधिकारी ब्राह्मलाल जी जाट केआदेश पर किया मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी के कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस पार्षद कृष्णा देवी w/o गोपाल रैगर के नेतृत्व में घर घर जाकर डोर टू डोर वार्डवासियों से करेंगे संपर्क और वार्ड वासियों की सुनेगे हर प्रकार की समस्या covid 19 संक्रमण की चेन को तोड़ने का करेंगे प्रयास। आमजन की समस्याओं का करेंगे समाधान जरूरतमंद परिवारों को दिलाएंगे covid 19 में सरकार की तरफ से मिलने वाले मेडिकल किट व हर प्रकार की सुविधाओं का दिलाएंगे वार्डवासियों को लाभ।इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्षद पति गोपाल रैगर, कालूराम जी माली, बोदू राम जी माली अध्यापक, सोहन राम जी रेगर, अशोक माली, शकील खान,रमेश टांक,ओमप्रकाश जी रैगर,टोनी रैगर,ललित तंवर, देवेन्द्र रैगर,यूनुस खान आदि वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।