मुकुंदपुर इलाके के  आदमखोर तेंदुए को पकड़ा  वन विभाग ने पिंजरा लगा कर लेकिन तुम बहारा क्षेत्र में छोड़ा गया जिसके चलते दहशत

मुकुंदपुर इलाके के आदमखोर तेंदुए को पकड़ा वन विभाग ने पिंजरा लगा कर लेकिन तुम बहारा क्षेत्र में छोड़ा गया जिसके चलते दहशत

तुमबाहर क्षेत्र के ग्रामीणों ने की पुष्टि

कुछ भी दिन पहले ग्राम मुकुंदपुर के आश्रित ग्राम दुगली पारा में तेंदुए ने जंगल की ओर गए 8 वर्षीय बालक को अपना शिकार बना लिया था।अबोध बालक की तेंदुए द्वारा शिकार किये जाने से लोगो मे काफी दहशत व्याप्त हो गई थी जिसे देखते हुए पास के क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था।ग्रामीणों के अनुसार वह तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया जिसे वह विभाग की टीम लेकर रवाना हो गई।जिससे आस पास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मगर नगरी के ही वार्ड नंबर 2 स्थित तुमबहारा के जंगल मे इस तेंदुए को छोड़े जाने की जानकारी मिली है।ग्रामीणों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा तुम बहारा के जंगल मे इस आदमखोर तेंदुए को छोड़ दिया गया है जिससे पुनः रिहायशी इलाकों में इस तेंदुए के जाने का भय है।तेंदुए को इस क्षेत्र में छोड़े जाने के सम्बंध में वन विभाग के बड़े अधिकारी जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं वही कुछ छोटे कर्मचारी दबी जुबान से हामी भी भर रहे हैं।
वही तुमबाहर के ग्रामीणों का कहना है कि हमारी पूरी रोजी रोटी जंगली फसलों से जुड़ी हुई है जिसके चलते हमें जंगलों में जाना पड़ता है मगर इस जंगल में आदमखोर तेंदुआ को छोड़ दिए जाने से खतरा बढ़ गया है वही दहशत के चलते ग्रामीण जन शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं तुम बाहरा वासियों का कहना है कि अगर तेंदुआ से जान हानि पशु हानि और कोई भी हानि हुई उसकी पूरी जवाबदेही वन विभाग की होगी पास में ही लगा हुआ नगरी नगर है जहां भी या तेंदुआ आसानी से पहुंच सकता है जिससे पूरी तरह से संभावना है इसे कोई बड़ा जंगल में छोड़ा जाना चाहिए था वही ग्रामीण जन इसके लिए विभाग को आवेदन दीया गया गया


इसको लेकर नगरी के रेंजर परमार सर चर्चा करने पर बताया कि यह मात्र अफवाह है पिंजरा अभी मुकुंदपुर के पहाड़ी के नीचे ही लगा हुआ है