चिकित्सा टीम ने सुरतपुरा एवं इसरमडं से 32 लोगों की सेम्पलिगं की, विद्यायक सुदर्शन सिहं रावत की पहल पर पहली बार गांवों से चिकित्सा टीम ने की संम्पलिग, सरपंच हसां गांधी ने विधायक से किया था अनुरो

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 15 मई देवगढ़ उपखंड के इशरमण्ड ग्राम पंचायत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बाद ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की मांग पर इशरमण्ड व सूरज पूरा गांव से चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा 32 कोरोना संदिग्ध लोगों की व उनके परिजनों की कोरोना सेंपलिंग लिए गए ।

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताल के चिकित्सा प्रभारी पुनीत तिवारी ने बताया कि शनिवार राजीव गाँधी सेवा केंद्र, ईशरमण्ड पर सरपंच हंसा गांधी के निवेदन पर विधायक सुदर्शन सिंह रावत द्वारा डॉ. साहिद (BCMO) देवगढ़ मय उनकी टीम द्वारा इशरमण्ड में 20 कोरोना संदिग्ध लोगों की सेंपलिंग की गई वही सूरजपुरा गांव में 12 लोगों की सेंपलिंग की गई । वही ग्रामीणों को सर्दी, जुखाम, बुखार से पीड़ित आदमी का चिकित्सीय इलाज एवं ट्रीटमेंट करके 70 किट उपलब्ध करवाया गया एवं जो भी अपना RT-PCR रिपोर्ट या सेंपलिंग टेस्ट करवाना चाहता है तो सैंपल टेस्ट भी लिया गया।