चंदौली- चकिया, नगर के युवाओं ने हैदराबाद की डॉक्टर बेटी के लिए कैंडल जलाकर दर्ज कराया मौन विरोध

चकिया- चंदौली, हैदराबाद की डॉक्टर बेटी को कैंडल जला दी गई श्रद्धांजलि हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई शर्मसार कर देने वाली घटना के विरोध में चकिया नगर के स्थानीय युवाओं ने चकिया नगर स्थित गांधी पार्क में हाथ में तख्तियां लेकर जजसिस्ट फॉर प्रियंका रेडी को लेकर मौन विरोध दर्ज कराया... हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर मंगलवार को स्थानीय नगर के युवाओं ने कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर मुस्ताक अहमद खान ने कहा कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक डा. प्रियंका रेडी को दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने जिंदा जला दिया। इससे स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार में देश की बेटियां सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर, विष्णु जायसवाल, आर्यन त्रिपाठी ,शुभम जयसवाल ,मनीष कश्यप,, सत्यम जायसवाल ,गौतम जायसवाल ,राजू ,आरिफ ,सोनू ,मजीद, तोफिक ,शाहरुख ,,पंकज कुमार ,सूरज वर्मा, सुमित पांडे