लॉक डाउन में खुली किराना की दुकान सलोन कोतवाली के करहिया बाज़ार चौकी के अंतर्गत साहबगंज बाजार में कल्लू जायसवाल  

लॉक डाउन में खुली किराना की दुकान सलोन कोतवाली के करहिया बाज़ार चौकी के अंतर्गत साहबगंज बाजार में कल्लू जायसवाल

�रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा

लॉक डाउन में खुली किराना की दुकान सलोन कोतवाली के करहिया �बाज़ार �के अंतर्गत साहबगंज बाजार में कल्लू जायसवाल�
स्क्रीन पर दिख रही तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह साहबगंज बाजार में किराना की दुकान संचालित हो रही है खुलेआम लोगों को किराना की दुकान खोलकर समान दिया जा रहा और बिना माक्स लगाए लोगों की भीड़ इकट्ठा रहती है जिसका फ़ोटो में साफ दिख रहा है

�जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना का कहर झेल रहा है जिसको देखते हुए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लॉक डाउन को बढ़ाया जा रहा है�

ऐसे में किराना की दुकान संचालक कल्लू जायसवाल द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है�

साहबगंज में कल्लू जायसवाल के किराना की दुकान पर साफ साफ प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई लॉक डाउन के दौरान भी बिना माक्स के लोगों को इकठ्ठा किए रहते हैं और सारी सेवायें उपलब्ध होती नजर आई गौर करने वाली बात तो ये है की साहबगंज बाज़ार में दुकान मालिक कल्लू जायसवाल के द्वारा लॉक डाउन के दौरान ऐसी हिम्मत दिखाना ये साबित करता है की साहबगंज बाज़ार में किराना दुकान मालिक कल्लू जायसवाल द्वारा खुले आम किराना की दुकान संचालित करने जैसी जुर्रत की गई है