ड्यूटी के साथ धर्म का भी पालन कर रहे डॉ सरताज खान  पूरा दिन रोज़ा रखने के बाद रात में ड्यूटी करते है 

कासगंज�जनपद। में बढ़ते कोरोना संक्रमण में अपनी जान की परवाह किए बिना ही कोविड कमांड में रात की ड्यूटी करते हैं,बदायूं के निवासी डॉ सरताज खान �डॉक्टर सरताज खान जिला कार्यक्रम समन्वयक सीएमओ कार्यालय कोविड �कमांड सेंटर में ड्यूटी कर रहे हैं |

कोविड कमांड सेंटर में कोविड मरीजों से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान किया जाता है | जिसमें मरीजों के तीमारदारों को उनके बारे में बताया जाता है | साथ ही साथ अगर किसी मरीज को कोई परेशानी हो रही है |तो कमांड सेंटर पर फोन करके हल करा सकते हैं | जैसे किसी मरीज को अगर एंबुलेंस की आवश्यकता है |तो कोविड सेंटर से फोन करके फौरन मुहैय्या कराई जाती है | इस तरह की तमाम समस्याओं का समाधान कोविड कमांड सेंटर में किया जाता है | कोविड कमांड सेंटर 24 घंटे संचालित है | जिसमें रात की ड्यूटी डॉक्टर सरताज खान और उनकी टीम द्वारा की जाती है | उन्होंने बताया कि वह अपने घर से रोज़ आते जाते हैं | और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हैं | ड्यूटी से जाते ही नहाकर कपड़े धोते है मास्क धोते हैं | और एक अलग कमरे मे रहते हैं जिससे घर वालों को किसी भी तारीके की कोई परेशानी न हो |
�इसके साथ रमज़ान के पाक महीने का भी ख्याल रखा जा रहा है और रोज़े रख रहे हैं व पाँचो वक़्त की नमाज़ के साथ तरावी भी पढ़ते हैं |