उपस्वास्थ्य केंद्र कसपुर को भेंट किया गया ऑक्सिमिटर,सेनेटाइजर और मास्क

उपस्वास्थ्य केंद्र कसपुर को भेंट किया गया ऑक्सिमिटर,सेनेटाइजर और मास्क

आज विश्व कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है।ऐसे विषम परिस्थिति में सिर्फ और सिर्फ सरकार के भरोसे नही रहना चाहिए,बल्कि सर संभव प्रयास जन कल्याण के लिए किया जाना चाहिए।जन जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर धमतरी श्री जय प्रकाश मौर्य द्वारा लोगों के हृदय परिवर्तन की बात कही गयी है। लोगों के सोच में बदलाव की जरूरत व्यक्त की गई है।संघ के वर्चुअल बैठक में गत दिनों संघ के अध्यक्ष श्री जोहन नेताम, सचिव पूरन लाल मंडावी,सञ्चालक सदस्य सुरेन्द्र नेताम, संगठन मंत्री जसवंतसिंह नेताम, सदस्य संदीप मरकाम समेत सभी सक्रिय साथियों द्वारा सुदूर वनांचल में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र को वर्तमान में अति आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री प्रदान करने पर बल दिया गया था।जिसे आज दिनांक 09/05/2021, दिन रविवार को उपस्वास्थ्य केंद्र कसपुर में संकुल स्तरीय अधिकारी /कर्मचारी संघ गोंडवाना समाज कसपुर द्वारा 2 नग ऑक्सिमिटर मशीन,50 नग फेस मास्क, और सेनेटाइजर जन कल्याण के लिए वहां पदस्थ स्टॉफ नर्स श्रीमती चंद्रकला यादव जी को भेंट किया गया। इस अवसर पर सचिव श्री पूरन लाल मंडावी, संचालक सदस्य श्री सुरेन्द्र नेताम,संरक्षक श्री जोहर लाल मरकाम, सदस्य श्रीमती रजनी ध्रुव,श्रीमती चुनेश्वरी लावतरे मितानीन आदि उपस्थित थे। स्टॉफ नर्स श्रीमती यादव ने कोविड- 19 के बचाव के लिए आम जनता पहली और दूसरी डोज का टीका लगाऐं,शासन के दिशा निर्देश का पालन करें,इस हेतु भी मैदानी अधिकारी कर्मचारियों से सहयोग करने की बात कही । उपस्थित सदस्यों ने आस्वस्त किया है कि सभी अपने अपने स्तर पर लोगों को टीका के लिए प्रेरित करेंगे ताकि इस सेक्टर में शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जा सके।