लाँकडाउन की लापरवाही उजागर करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी,

पीडित पत्रकार ने डीएम, एसपी के अलावा उच्च धिकारियो से लगाई सुरक्षा की गुहार

धमकी से परिवार में दहशत का माहौल

कासगंज। जनपद में एक कोविड 19 के प्रोटोकॉल में लापरवाही का उजागर करने पर कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी।पीडित परिवार ने थाने की ड्यूटी से लेकर शासन तक अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।पीडित का परिवार में डर का भय व्याप्त है।

सोरों के कस्बे के मोहल्ला चैदहपुरा निवासी सचिन उपाध्याय, जोकि एक अखवार के ब्यूरो चीफ हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि इन दिनो वैश्विक बीमारी का प्रकोप फैल रहा है। सरकार ने इस पर लगाम लगाने के लिए लाँकडाउन लागू करने का फैसला लिया था, लेकिन सोरों कस्बे के गंगा जी गंगा घाट पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दूसरे यजामान बनकर ठगी ही नहीं करते बल्कि भीडभाड कर लाँकडाउन का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।जब उल्लंघन की वीडियो और तस्वीर कैमरा में कैद की तो तीर्थपुरोहित सतीश भारद्वाज, नीतेश मैधावी, सोहन पंडा, दीपक इत्यादि लोगों ने पहले फेसबुक कर देख लेने की धमकी दी, बाद में घर की घेराबंदी कर ली।पत्रकार ने अपने घर को बंद कर जान बचाई।इस घटना के बाद से परिवार में डर का व्याप्त है। उन्होंने सोरों कोतवाली से लेकर प्राासन, शासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है