गिरधारी महला ने की मीडिया कर्मियों की सराहना, कहा संकट में हुई सकारात्मक पत्रकारिता

कुचामन सिटी।गिरधारी महला ने प्रेस नोट जारी करके कहां आपदा के इस काल में मीडिया कर्मियों द्वारा सकारात्मक पत्रकारिता हेतु सभी मीडिया कर्मियों की सराहना की है। महला ने बताया कि वर्तमान आपदा वैश्विक स्तर की है जिससे साधनों, समुचित व्यवस्थाओं, जागरूकता के साथ साथ सकारात्मक चिंतन से लड़ा जा सकता है। विश्व के प्रायः सभी चिकित्सक एवम् मनोविज्ञानी यह मान रहे हैं कि कोरोना को हराने में सकारात्मक सोच का बहुत बड़ा योगदान है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मीडिया जगत के पत्रकार बंधुओं ने जन सामान्य को न केवल सम सामयिक स्थिति अवगत करवाया व कोविड 19 के आंकड़े उपलब्ध करवाए अपितु भय के इस माहौल में हर अच्छी खबर का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया। व्यवस्था की कमियों को सुधार करवाने के उद्देश्य से लिखी गई खबर ही सच्ची पत्रकारिता है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से लेकर सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर आम नागरिक के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र प्रत्येक समाचार पत्र में होना पत्रकार बंधुओं को अग्रिम पायदान पर खड़ा करती है। महला बताया कि वर्तमान में इसी प्रकार की पत्रकारिता की महती आवश्यकता है जो जन मानस को अवसाद से उबार सके और उनमें ऊर्जा का संचार कर सके। *समस्त पत्रकार बंधुओं का इस प्रकार की सकारात्मक एवम् जागरूकता भरी पत्रकारिता के लिए आभार व्यक्त किया जाता है।
इसी क्रम में -
गिरधारी महला,ब्लॉक अध्यक्ष शेरखान जी, आसिफ खान नगर पालिका चेयरमैन, शक्ति सिंह,जयप्रकाश शेषमा ,कमल जाखड़ ,किशन सैनी, रामनिवास, राहुल नेहरा, बुद्धा राम चौधरी, सत्येंद्र जी सारस्वत नगर अध्यक्ष, भंवर अली, दुर्गा राम चौधरी ,मनोज जी चौधरी ,इलियास गुरु ,फजलुर्रहमान कुरैशी, विमल पारीक, गज्जू कासोटिया ,फूलचंद गोंद ,सुरेश खींची ,मोहब्बत सिंह खारिया, हेमराज चावला वाइस चेयरमैन,पार्षद ललित वर्मा पार्षद संजना बूगालिया मरदुल्ला कोठारी पूजा सोनी, संतोष जी सुमन समस्त
इस दौर से निकाला है दवाओं ने दुआओं ने
अवाम में जान डाली है कलम के बादशाहों ने।।