नकली नोट छापने की मशीन के साथ चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार भेजा जेल

रिपोर्ट अजीत सिंह हरदोई - जिले में नकली नोटों की मिल रही सूचना के चलते सर्विलांस टीम व टडियावा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है सर्विलांस टीम व पुलिस द्वारा 126700 नकली नोट व छापने वाली मशीन के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी व सर्विलांस टीम को आदेश देते हुए जल्दी नकली नोटों के कारोबारी को पकड़ने का आदेश दिया जिसके चलते पुलिस को मिली सूचना के अनुसार हर्रई नहर पुल के पास एक अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा निवासी घमुइया थाना सुरसा हरदोई को गिरफ्तार किया अभियुक्त के कब्जे से ₹30000 सौ सौ के नोट बरामद किये गए उससे पूछा करने पर बताया गया कि उसके साथी नोट की छपाई की जाती है नोटों को मार्केट में सप्लाई किया जाता है इसकी निशानदेही पर आलोक कुमार पुत्र गंगाराम निवासी घमुइया सुरसा और अतुल पाल पुत्र जगन्नाथ निवासी रामपुर थाना सुरसा ओमप्रकाश उर्फ गोल्डन पुत्र श्रवण कुमार को आजाद नगर हरदोई से गिरफ्तार किया गया श्रवण देवी मंदिर के पास एक गली में बांके लाल यादव के किराए के मकान पर नोटों की छपाई का काम किया जाता है पुलिस द्वारा दबिश देने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के पास कब्जे से 96 700 रुपए नकली नोट 4 मोबाइल एक पिंटर नकली नोट छापने के उपकरण 6630 नकली नोट बरामद किया गया इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दी ।