किसी को कही भी दवाई के लिए जरूरत हो तो कॉल करें ,दवाई का पैसा दवा दुकानदार के खाते में

happy to help ....किसी को कही भी दवाई के लिए जरूरत हो तो कॉल करें ,दवाई का पैसा दवा दुकानदार के खाते में ...एक युवा ने मदत की जिम्मेदारी ली है


मनेंद्रगढ़ - मनेंद्रगढ़ शहर अपने आस पास के क्षेत्र में अपनी समाक्षिक ,राजनीतिक गतिविधियों से एक अलग सम्मान और जगह बनाई है आज स्वास्थ्य की सेवा में एक युवा ने अच्छा प्रयास किया है जिससे आस -पास के क्षेत्र मेंं जरूरत मन्द के लिए एक बहुत बड़ा योगदान है

वर्तमान में चल रहे kovid 19 के संक्रमण के दौर में एक व्यक्ति ने सेवा के लिए हाथ बढ़ाया है व्वाट्सप में एक मेसेज चल रहा है

मेरा आप सभी से निवेदन है कि कोई अगर *दवाई खरीदने मैं असमर्थ* हों तो वो हमसे संपर्क करें। हम उनकी *मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे* , डायरेक्ट दवा दुकान दार के अकाउंट मैं दवाई का पैसा ट्रांसफर करके। हमारा आपसे निवेदन है कि कृपया ये सूचना सभी जरूरतमंद तक अवश्य पहुंचाए। शायद इससे हम किसी के थोड़ा सा काम आ सके।
संपर्क सूत्र - 7581088221


मनेंद्रगढ़ नगर के युवा के द्वारा उपरोक्त सेवा दी जा रही है,संबंधित सेवा के हर जरूरत मंद इस नंबर पर बात कर सकते हैं। 7581088221

ईस्ट आर वेस्ट मनेंद्रगढ़ इस द बेस्ट.....