अबैध लकड़ी से भरे ट्रेक्टर ने फुटकर सब्जी व्यापारियों से भरा ओटो रौंदा , छ: घायल और दो की दर्दनाक मौत |

कटान मुक्त जनपद का वन विभाग का दावा फेल , नहीं रुक पा रहा कटान |
अधिकारी मौन आखिर जिम्मेदार कौन |

कासगंज | जनपद में लकड़ी कटान जोरों पर है लेकिन कासगंज वन विभाग कटान मुक्त जनपद का दावा करता है | लेकिन हकीकत और ही है | ग्रामीण और दूर आंचलिक क्षेत्रों में लकड़ी का कटान कार्य जोरों पर चल रहा है और जिम्मेदार आखिर आँख मूंद बैठे हैं | जिसकी आज आठ लोग भेंट चढ़ गए , जिसमे दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और अन्य लोग घायल हो गए | घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है | घटना गुरूवार दिनांक 29/4/2021की सुबह लगभग 5:00 बजे की है जब कासगंज शहर की गल्ला मंडी के पास अबैध लकड़ी से भरे ट्रेक्टर और ओटो की भिडंत हो गयी | भिडंत के दौरान ओटो में सवार अफसर और नत्थू की मौत हो गयी तथा अन्य छ: लोग घायल हो गए , घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है | जिनमें जितेन्द्र, कुमारपाल, सर्वेश, छोटेलाल को गंभीर हालात के चलते अलीगढ़ रेफर कर दिया है | बताया जा रहा है कि ओटो में सवार सभी फुटकर सब्जी विक्रेता अपनी दैनिक दिनचर्या के तहत सब्जी मंडी सब्जी लेने जा रहे थे |
दरअसल जनपद में चल रहे कटान पर लकड़ी माफिया तो सक्रीय हैं ही बल्कि वन विभाग के जिम्मेदार भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं | नाम न बताने की शर्त पर लोगों ने बताया कि लकड़ी माफिया तो लकड़ी का कटान कर रहे हैं और वन विभाग के जिम्मेदार अपनी कमीशन लेकर इस कटान को करबा रहे हैं | अगर आंकड़े लिए जाएँ तो इस वर्ष जनपद के लगभग 30% पेड़ कटान किये जा चुके हैं जिस पर जिम्मेदार जानबूझ कर भी अनजान बन इनको बढ़ावा दिये जा रहे है | ये दिन में तो कटान करते हैं और देर ? सवेरे इनका लधान किया जाता हैं। जिससे किसी की नजर न पड सके |