छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्टाफ नर्सेज ने ठाना प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाना......

कुरुद/धमतरी:-परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम बंजारे ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस ने हमारे देश और राज्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है कई लोग कोरोना वायरस होने के बाद मृत्यु को भी प्राप्त हो गए हैं किंतु हर समय उनकी सेवा में डटे हुए स्टाफ नर्सेज शासन प्रशासन के साथ देते हुए प्रदेश को पूरे कोरोनावायरस से मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सभी नवनिर्मित कोविड-19 अस्पतालों में हमारे स्टाफ नर्सेज पी पी ई किट पहन कर अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोविड-19 बंधित सारे चिकित्सा एवं देखभाल की सेवाएं दे रहे हैं..कोविड-19 के अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मनुष्यों को दवाई देना इंजेक्शन लगाना खाना खिलाना सभी स्वास्थ्य संबंधित जाचो का निरीक्षण एवं चिकित्सक के मार्गदर्शन पर दवाइयां आदि देने का कार्य बहुत ही जोर शोर पर कर रहे हैं क्योंकि अभी के समय में लोगों की जिंदगी बचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है और ईश्वर की सेवा है यह मानकर बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती नेमा मार्कंडेय ने प्रदेश की जनता से कोविड-19 की वैक्सीनेशन कराने की अपील किया उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वैक्सिंन लगाने वाले लोगों में गंभीर लक्षण नहीं आते उनका ऑक्सीजन लेबल सामान्य रहता है और जल्द ही स्वस्थ हो जाते हैं, इसलिए सभी जनता से उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के लिए टीका लगाने की लगाने की अपील किया,जिला उपाध्यक्ष शशी प्रभा बांडे ने बताया कि लोगों को नेगेटिविटी समाचार न्यूज़,वीडियोआदि से दूरी बनाना चाहिए और मन में किसी प्रकार का डर नहीं होना चाहिए जब चिकित्सक नर्सेज आदि साथ है तो हिम्मत के साथ सामना करना चाहिए और सरकार के द्वारा बताए गए गाइडलाइन को पालन करना चाहिए, जैसे मास्क लगाना 2 गज की दूरी बनाना अपने हाथों को बार बार अच्छी तरह साबुन से धोना, समाजिक दूरियां बनाए रखना जरूरी है।

जिला संगठन सचिव श्रीमती झरना ऊके ने बताया कि लोगों को कोरोना से डरना नहीं है कोरोना से सावधानीपूर्वक बचना है उसके चैन को तोड़ना है तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे.
मगरलोड के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सैल्विया लाल ने बताया कि सब के सहयोग से हम कोरोनावायरस के युद्ध को जीतने में कामयाब होंगे इसलिए सभी को एक दूसरे का मदद और शासन-प्रशासन का मदद करना होगा कालाबाजारी रोकना होगा.तथा सभी लोगों से अपील भी किया कि कोई भी व्यक्ति देश सेवा के समय में संकटकालीन समय में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी ना करें.
लोगों को मिल रही सुविधाओं से लोग काफी ठीक होकर घर भी लौट रहे हैं और हमारी सेवा बेहतर से बेहतर देने का लक्ष्य हैं और हम अपने लक्ष्य को हर संभव पूरा करेंगे,पूरे स्वास्थ्य अमले जनता को स्वास्थ्य करने के लक्ष्य पर दिन-रात कार्य कर रहे हैं ।