चंदौली- मतदान केंद्र बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लगे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

मतदान केंद्र बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लगे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत लेडुआपुर गाव के मतदाताओ ने पोलिंग बूथ गाव से ज्यादा दूर बनाये जाने से ख़फा होकर मतदाताओं ने मतदान करने से बहिष्कार किया और वही ग्रामीणों ने बताया कि पहले पोलिंग बूथ गाव के प्राथमिक विद्यालय में बनाया जाता था जो कि अब उसे संवेदनशील गाव शकुराबाद में बना दिया गया है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने पहले भी जिले के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया।वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बुजुर्ग व महिलाये को जाने आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत करने के बावजूद बूथ नही बदला गया।इसी से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। और वहीं प्राथमिक विद्यालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया तथा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

वही आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ डीएम साहबचंदौली जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनका दावा यहां पर फेल साबित होता नजर आ रहा है और ग्रामीणों के बाद जिले के अधिकारियों द्वारा नहीं सुने जाने पर ग्रामीण प्रदर्शन करने को बाध्य हो रहे हैं।