बापू नगर में एक किलो सोना 10 लाख रुपये की लूट

राजस्थान पाली सिटी

ब्रेकिंग न्यूज़
बापू नगर में एक किलो सोना 10 लाख रुपये की लूट

अप्रेल पाली सिटी रिवाल्वर से जेवर्लस को बंधक बनाया दो लाख की नगदी के साथ 1 किलो सोना के आभूषण लूटे पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र के बापू नगर विस्तार की बताई जा रही है घटना शहर में आज चल रहा है विक एन्ड कर्फ्यू करती के दौरान हुई घटना बाइक पर सवार होकर आए थे तीन लुटेरे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले भागे लुटेरे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस पुलिस ने करवाई नाकाबंदी