अमेठी में कांग्रेस नेता ने खुले आम उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां

खबर यूपी के अमेठी से है जहां आगामी 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान होना है और पुलिस व प्रशासन के लोग गली गली घूम कर आचार संहिता का पालन करने का पाठ पढ़ा रहे हैं तो वही जामो ब्लाक के चिटहुला ग्राम सभा में प्रधान पद के प्रत्याशी के प्रति रैली निकालकर आचार संगीता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं इन्हें न तो कानून का डर है न कोरोना का डर है।

एक तरफ जहां को रोना जैसी वैश्विक महामारी मुंह फैलाए खड़ी है तो वही चिटहुला ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी के पति व कांग्रेसी नेता विजय पासी भारी जन सैलाब के साथ आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए रैली निकाल रहे हैं जिसे साफ देखा जा सकता है ऐसे में एक तरफ आचार संगीता का उल्लंघन तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी के आने का आमंत्रण भी दिया जा रहा है।

अब देखना यह है पुलिस व प्रशासन के लोग इनके विरुद्ध क्या कार्यवाही करते हैं।