कस्बा गंजडुंडवारा में उप जिला अधिकारी रविंद्र कुमार व क्षेत्र अधिकारी देव कुमार पंत ने बिना माक्स वाले लोगों के काटे चालान

कासगंज । गंजडुंडवारा / उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीजों को लेकर � जनपद कासगंज तहसील पटियाली के कस्बा गंजडुंडवारा में उप जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, व क्षेत्र अधिकारी दीप कुमर पंत,एव कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह बिना माक्स वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया I जगह जगह पर बिना माक्स वाले लोगों के काटे गए चालान वहीं उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार माक्स लगा कर रहे और सैनिटाइजर भी अपनी-अपनी दुकानों पर दुकानदार लोग रखें वहीं क्षेत्र अधिकारी दीप कुमर पंत ने बताया कि पहली बार पकड़े जाने पर 1000 जुर्माना है वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 10000 रुपए का जुर्माना है वही गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि 2 दिन में 30 से 40 बिना माक्स वाले �लोगों के काटे गए चालान