मोटरसाइकिल खंभे से टकराई, पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल

सिरसा कलार

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सिरसा कलार के दानापुर मोड़ पर लगे बिजली के खंभे से असंतुलित होकर बाइक जा टकराई। जिसमें बाइक सवार दंपति में पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि रामकुमार उर्फ कल्लू (45 वर्ष) निवासी डिकौली माधौगढ़ अपनी पत्नी के साथ अपनी पुत्री रवीना की शादी के कार्ड बांटने अपनी ससुराल नियामतपुर जा रहा था। तभी दौनापुर और सिरसा कलार के बीच मोड़ पर बाइक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि राम कुमार के सर पर लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया और सर पर गहरी चोट आने की वजह से राम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने दंपति को घायल अवस्था में देख एंबुलेंस व थाना पुलिस कुठोंद व सिरसा कलार को दी। मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को जिला अस्पताल भेज दिया।