थानेटा शराबबंदी में विधायक सुदर्शन सिंह ने फुकी जान, शराबबंदी के लिए मतदान करने की की अपील

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 6 अप्रैल भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत सोमवार को थानेटा पहूंचे जहां शराबबन्दी हेतु 9 अप्रेल को मतदान होना हैं । विशाल जनसमुह जिसमें अधिकत्तर महिलाएं एवं नवयुवक थे को सम्बोधित करते हुए विधायक ने आव्हान किया कि यह शराबबन्दी हेतु स्वर्णीम अवसर हैं कि दिनांक 09 अप्रेल 2021 को बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के ऐतिहासिक मतदान कर जीत हासिल कर अभियान को सफल बनाकर उदाहरण पेश करना हैं ताकि शराबबन्दी होने से ग्राम पंचायत सुख समृद्धि की और अग्रसर हों तथा विशेषकर महिलाओं को राहत प्राप्त हो और नवयुवक शराब छोड़ रोजगार हेतु प्रेरित हो। अन्य ग्राम पंचायते भी इस कदम से प्रेरित हो । गौरतलब हैं की विधायक रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके गत भीम के दौरे के समय आग्रह किया था कि ग्रामवासियों के उत्थान के लिए जहां भी शराबबन्दी हेतु मतदान की मांग हो उसे जनहित में स्वीकर किया जायें और इस मांग को सहर्ष मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था की जहां-जहां से भी शराबबन्दी हेतु मतदान की मांग हो उस पर त्वरित गति से कार्यवाही कर स्वीकार किया जाए । विधायक रावत के अथक प्रयास से शराबबन्दी हेतु थानेटा में दिनांक 09 अप्रेल 2021 एवं बरार में दिनांक 15 अप्रेल 2021 को मतदान होना है । विधायक रावत ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए जिला कलेक्टर राजसमंद को धन्यवाद अर्पित किया । ग्राम पंचायत थानेटा के ग्रामवासियों ने विधायक रावत का मतदान की तारीख तय करानें एवं भीम चम्बल परियोजना स्वीकृत कराने पर आभार जताया तथा माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया । इस दौरान विधायक रावत ने शहीद नारायण सिंह के स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर शहीद को नमन किया ।