मनेंद्रगढ़ - बस्ती के समीप लगी आग ,घटना स्थल पर जनप्रतिनिधि नही पहुँचे

मनेंद्रगढ़ - नगरपालिका वार्ड क्रमांक 20 राष्ट्रीय राज मार्ग से लगे झाड़ के जंगल में सुबह लगभग 10 बजे तेज धुंआ निकलने लगा सड़क किनारे वाहन बनाने वाले गैराज के लोगो गाड़ी के पार्ट्स दुकानदार को जानकारी दी

राम बलि गुप्ता ,गाडियो के पाटर्स विक्रेता ने बताया

मुक्षे 10 बजे के लगभग गाड़ी बनाने वाले मिस्त्री कर्मचारिओ की आवाज सुनाई दी आग लग गई आग जिसे सुनकर मैं अपने व्यापार परिसर के पीछे जाकर देखा तो झाड़ियों में आग लगी दिखी जिसकी सूचना मैने न पा अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ को और पंकज जैन ,कमल केजरीवाल को दी

नायब तहसीलदार ने बताया

नायब तहसीलदार से इस विषय पर बात की गई उन्होंने बताया सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हमें जानकारी मिली कि मनेंद्रगढ़ के वार्ड नम्बर 20 में एक बस्ती है जहाँ कुछ घर है वहाँ की जमीन पर घांस में आग लग गई है एस डी एम मैडम के साथ हमारी राजस्व टीम और नगर पालिका की टीम के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और दमकल की टीम के साथ नगर सैनिक,रेस्क्यू टीम बैकुंठपुर, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की टीम के द्वारा मिलकर आग पर काबू पा लिया ,,ये लगभग 17 एकड़ भूमि शासकीय है जिसमे झाड़ और कुछ बांस जले है किसी का कोई विशेष नुकसान नही हुआ

जिला अधिकारी नगर सैनिक ने बताया

शेखर बर्नवर्कर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नगर सैनिक से इस पर जानकारी मिली कमांडेंट ने बताया एस डी एम मैडम के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि चैनपुर मनेंद्रगढ़ में आग लगी है जो बस्ती की तरफ बढ़ रही है हम तुरन्त अपनी
टीम के साथ मल्टी टेंडर और नया टेंडर दोनो को लेकर प्रशिक्षित जवान के साथ पहुच गए और कार्यवाही चालू कर दी और आग पर काबू पा लिया गया ,,उन्होंने यह बताया बस्ती और बड़ी घटना में हमे पानी की आवश्यकता पड़ती है सिर्फ पानी की सप्लाई हमें मिलती रहे हम आग पर काबू पा सकते है

घटना स्थल पर नगरीय निकाय से अधिकारी जनप्रतिनिधि नही पहुँचे

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा हमारा पहुचना वहाँ अनिवार्य नही है हमारी दमकल की टीम समय पर पहुच गई थी जिसने मेहनत और मशक्कत कर आग पर काबू पाने में योगदान दिया


मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया

मुख्य नगर पालिका अधिकारी एच डी रात्रे ने बताया नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव का फोन आया आग लगने की सूचना मिली जिस पर हमारे यहाँ फायर टेंकर के साथ पानी के जितने भी टेंकर है उसके लिए घटना स्थल जाने को निर्देशित किया गया और हमारी टीम ने आग बुझाने में काफी मशक्कत की ,,