विधायक को जान से मारने की धमकी?नगर बन्द का आह्वान

सवांददाता दिलीप जादवानी@कुरुद विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को रेत का कारोबार करने वाले जसपाल सिंह रंधावा द्वारा फोन पर अभद्र और जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है ,हालांकि पुलिस द्वारा उक्त विषय पर 151 की कार्यवाही की गई,और विधायक द्वारा रेत कारोबारी जसपाल सिंह रंधावा पर एफआईआर दर्ज करवाने से भी इंकार कर दिया गया है, परन्तु यह घटना अब राजनीतिक रंग लेने लगी है, इस पूरे प्रकरण को लेकर 28 नवम्बर को कुरुद के नागरिक समिति, व्यापारी संघ एव भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुरुद बन्द का आव्हान किया गया है, यह है पूरा मामला जसपाल सिंह रंधावा यह रेत खदान का काम करता है, इसने बताया कि,इसे काम नहीं करने दिया जा रहा था,उसे बताया गया कि यह मंत्री के पीए का नंबर है , उसके बाद उसने अभद्र व्यवहार किया।विधायक अजय चंद्राकर ने एफआईआर से इंकार किया है, इसलिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है”