*हथियागढ़ में हजरत युसुफ शाह लूधी (रौजा शाह बाबा) में आयोजित हुआ 33 वा उर्से मुकद्दस जलसा*

*रिपोर्ट- प्रज्ज्वल गुप्ता*
*क्राइम ब्यूरो चीफ,गोंडा*

हथियागढ़, गोंडा।रौज़ा शाह बाबा मजार, उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के मनकापुर तहसील के हथियागढ़ गांव में स्थित मुस्लिम एवं हिन्दू समुदाय के लोगो का आस्था का केंद्र हैं। यह प्रतीकात्मक मजार प्रसिद्ध मुस्लिम सूफ़ी संत हज़रत युशुफ़ शाह लूधी को समर्पित हैं। बाबा का यह मजार हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
हर वर्ष की भांति इस साल भी हजरत युशुफ शाह लूधी (रौजा शाह बाबा) की मजार पर 33 वा उर्से मुकद्दस 25 मार्च शुक्रवार को शानो शौकत के साथ मनाया गया। उर्स में दूरदराज से आए हुए लोग आकर बाबा की मजार पर दुआएं मांगते है।सूफियों ने बताया कि बाद नमाज फजिर कुरआन ख्वानी, बाद नमाज जुहर तकरीर, फातिहा एवं लंगर के बाद प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। उर्स में पहुंचे सूफियों और जायरीनों ने गुस्ल शरीफ की रस्म में शिरकत की। मजार के खाली स्थानों में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खिलौने की तरह तरह की दुकानें लगने की व्यवस्था की गई है।प्रोग्राम के दौरान मुस्लिम धर्मगुरू सहित कमेटी के कार्यकर्ता अकबर अली, अनीष खान,सारूफ खान,रज्जू,साजिद अली व अधिक से अधिक दूरदराज क्षेत्रों से आए हुए दर्शक मौजूद रहे।