एक युवक को उसके भतीजे समेत साले ने मारपीट कर मरणासन्न कर दिया जिसकी इलाज के दौरान हुई मौत, आलाधिकारी मौके पर मौजूद

रिपोर्ट --- जमाल खाँन

मौदहा हमीरपुर- क्षेत्र के ग्राम रीवन में एक युवक को उसके भतीजे समेत साले आदि ने मारपीट मरणासन्न कर दिया जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस ने मृतक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम रीवन निवासी राजेश उम्र 30 वर्ष पुत्र भारत श्रीवास ने कोतवाली मौदहा में मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई राजेंद्र महोबा में राजमिस्त्री है जिसने कुछ महीने पहले अपनी पत्नी सुदामा के खाते में अच्छी खासी रकम भेजी थी। एक पखवारे पूर्व राजेंद्र जब गांव आया तो उसने अपनी पत्नी से अपने द्वारा भेजे गए रुपयों के बारे में जानकारी लेनी चाही जिसमें पति पत्नी में जमकर विवाद हुआ मौके पर राजेश ने भी अपने भाई की तरफ बोल उसका सहयोग किया। इस झगड़े से आक्रोशित होकर सुदामा अपने मायके रमनई, अजय गढ़( पन्ना) चली गयी और मंगलवार को वह अपने साथ राजू पुत्र श्यामलाल व कमलेश पुत्र मिजाजी लाल जो रिश्ते में सुदामा के भाई भतीजे लगते हैं उनके साथ वापस गांव आ गयी। जहां शाम को राजू व कमलेश तथा उसके भतीजे अभिषेक पुत्र राजेंद्र ने उसे मारपीट मरणासन्न कर दिया। गांव के बाहर ग्रामीणों ने उसे भी ऐसी बेहोशी हालत में पड़ा देख उसे सरकारी अस्पताल मौदहा पहुंचवाया जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मुख्यालय रेफर कर दिया जहां ईलाज के दौरान राजेश की मौत हो गयी। इस घटना से राजेश के परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने राजेश की तहरीर पर राजू, कमलेश व अभिषेक के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 406 व 308 के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। राजेश दो भाइयों में छोटा वह अविवाहित था।यह घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुयी है।