जिले में प्रधान प्रत्याशी को किडनेप कर हत्या, तीन दिन पूर्व अगवा किया गया था 65 वर्षीय बाबूराम साहू को,

कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के बांकनेर इलाके में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की शिनाख्त मयासुर गांव निवासी बाबूराम साहू प्रधान प्रत्याशी के रूप में हुई। किडनैप कर हत्या की वजह प्रज्ञा की रंजिश बताई जा रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बांकनेर इलाके के जंगल में पडे मिले शव की शिनाख्त सहावर थाना क्षेत्र के गांव म्यासुर निवासी 65 वर्षीय बाबूराम साहू के रूप में हुईं .बढ़ रही है कि बाबू लालू लगातार 15 साल से प्रधान थे। मृतक बाबूराम साहू की पत्नी मुन्नी देवी के मुताबिक इस बार भी वह ग्रामीणो के कहने पर चुनाव लड रहे थे, लेकिन गांव का ही एक व्यक्ति प्रधानी लडने का जश्न कर रहा था, कई बार उसने दबाब बनाया और चुनाव लडने पर जान से मारने की धमकी दी। दी। दी, इसी के कारण बाबूराम को उस वक्त अगवा कर लिया गया था, जब वह सोमवार की शाम घर से कासगंज जा रहा था। इसी तरह से बीच से अगवा कर लिया और उनकी हत्या कर शव को कासगंज के बांकनेर इलाके में फेंक दिया।फिलहाल पुलिस ने मृतक बाबूराम की पत्नी मुन्नीदेवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पटल को शुरू कर दी है, घटना की असली हकीकत की खोज में। शुरू हो गया है। है।