वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल उत्सव का हुआ समापन

संदीप गुप्ता महोबा

*छात्र वर्ग में गजेंद्र तथा छात्रा वर्ग में संजना बनी चैंपियन

*विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना कौशल*

महोबा। खेल जाति धर्म संप्रदाय आदि की वर्जना को तोड़ता है खेल में जीत का महत्व नहीं है खेल में भाग लेने का महत्व है यह बात वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन के मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर लेफ्टिनेंट सुशील बाबू ने कहीं प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन छात्रा वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका दूसरा रंजना तथा तीसरा स्थान रोशनी ने प्राप्त किया छात्रा वर्ग की ही 800 मीटर दौड़ में संजना ने प्रथम नीलम ने द्वितीय तथा भारतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया शटल रन में नीलम वर्मा ने प्रथम संजना ने द्वितीय रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया छात्रा वर्ग की ही ऊंची कूद में क्रमशाह रोशनी ने प्रथम नीलम ने द्वितीय तथा आदित्य ताम्रकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया छात्रा वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में बी .ए . सेकंड ईयर की नीलम वर्मा टीम ने प्रथम स्थान बी .ए . फर्स्ट ईयर की सपना की टीम ने द्वितीय स्थान तथा बी .ए . फर्स्ट की संजना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया छात्र वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता में विकास प्रथम लवदीप द्वितीय तथा अंकित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया शटल रन में प्रथम स्थान सोनू राजपूत द्वितीय स्थान आशीष कुमार तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप में कपिल एवं मनीष ने प्राप्त किया ऊंची कूद में गजेंद्र साहू ने प्रथम नरेंद्र ने द्वितीय तथा प्रवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गोला फेंक में प्रथम स्थान भूपेंद्र द्वितीय स्थान मनीष तथा तृतीय स्थान गजेंद्र साहू ने प्राप्त किया 5000 मीटर पुरुष वर्ग की रेस में राजकुमार बीएससी थर्ड ईयर ने बाजी मारी अनिल तथा कपिल सिंह क्रमश द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आसाम की टीम ने तृतीय शिवम कुमार की टीम ने द्वितीय तथा सरफराज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 2 दिनों तक चली खेल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले गजेंद्र साहू चैंपियन बने तथा छात्रा वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली संजना यादव चैंपियन घोषित की गई इस अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रोफेसर लेफ्टिनेंट सुशील बाबू द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई । क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने 2 दिनों तक चली खेल प्रतियोगिताओं में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का संचालन एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे ने किया समापन अवसर पर डॉ मधुबाला सरोजिनी डॉ एसएस राजपूत डॉ डी के खरे डॉ दीपक सिंह डॉ अजय यादव डॉ शिवकुमार शैलेश कुमार तिवारी हेमलता दिलीप सिंह मोहित मिश्रा ज्ञान चंद्र रामअवतार राजकुमारी उषा सहित अनेक प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।