व्याख्याता संघ की बैठक 21 मार्च को

टेकचंद कारड़ातखतपुर

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रांतीय प्रबंध समिति की बैठक 21 मार्च को दोपहर 12 से होटल सुधा रीजेंसी स्टेशन चौक रायपुर में आयोजित है। इसमें प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, प्रांतीय पदाधिकारी और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अनिवार्यता शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बैठक में निम्न एजेंडा में चर्चा कर निर्णय लिए जायेंगे।संगठनात्मक चर्चा, सदस्यता अभियान सदस्यता सूची जमा करना सदस्यता रशीद इश्यू करवाना प्राचार्य और उपसंचालक पदो पर निर्धारित समय पर पदोन्नति, पदोन्नति में स्नातकोत्तर , प्रशिक्षित ऐसे प्रधान पाठक जो व्याख्याता बन चुके है उन्हे प्रधान पाठक कोटे से पदोन्नति हेतु वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु संघ की तरफ से पहल करना।पदोन्नति हेतु प्राचार्य के पदो पर वृद्धि के आधार पर व्याख्याता और प्रधान पाठक के सी आर मंगवाने संघ द्वारा पहल की गई थी उस पर नोटशीट लिखी गई थी उस पर अभी तक कार्यवाही आगे नहीं बढ़ने के संबंध में संघ की रणनीति पर विचार विमर्श।
अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाने पर हिंदी माध्यम के स्कूल बंद नहीं करने और हिंदी माध्यम स्कूल के सेटअप समाप्त नहीं करने बाबत मांग पर निर्णय।तृतीय समयमान वेतनमान पर विचार व्याख्याता और सहायक शिक्षक से सीधी भर्ती के शिक्षको हेतु।गृह भाड़ा भत्ता वन विभाग के तर्ज पर प्रदान करने बाबत। सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी बैठक में उपस्थित होने की अपील प्रांत अध्यक्ष राकेेश शर्मा ने की है