वैक्सीनेशन के लिए आये प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाये - जिलाधिकारी

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की शाषी परिषद एवं राज्य वित्त आयोग नान कोविड फण्ड के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोविड वैक्सीनेशन अधिक से अधिक किया जाये। किसी भी दशा में वैक्सीन एक्सपायर न होने पाये तथा कोविड वैक्सीनेशन के समय स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ यह सुनिश्चित कर ले कि जो व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन के लिये आये है उनका आयुष्मान कार्ड भी बना लिया जाये।
खनिज विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उ0 प्र0 खनिज फाउंडेशन न्याय नियमावली 2017 के अन्र्तगत जनपद जालौन में न्यास निधि का गठन किया गया है। निधि में जमा करायी गयी धनराशि को उपयोग किये जाने हेतु शाषी परिषद के सदस्यों द्वारा परिचर्चा किया जाना है। उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 60 प्रतिशत धनराशि तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 40 प्रतिशत का प्राविधान हैं। उपरोक्त व्यवस्थाओं के अन्तर्गत जनपद में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास हेतु निम्न व्यवस्थायें की जानी हैं। जनपद में एक सचल जांच दल हेतु प्रत्येक 3 पालियाँ 9 कर्मियों की आवश्यकता होगी। इस प्रकार दो सचल दल जांच दल हेतु 18 कर्मियों की आवश्यकता होगी। उक्त कार्य हेतु सेवानिवृत्त सैन्य कर्मचारी, होमगार्ड, पीआरडी से लिये जाने है, जिनका भुगतान खनिज न्यास निधि से कराये जाने हेतु, प्रत्येक सचल दल जांच दल के लिये एक-एक स्मार्ट फोन अथवा टेबलेट की आवश्यकता होगी, जिसमें दो स्मार्ट फोन/टेबलेट पर लगभग 40 हजार रुपये तथा नेट प्लान व्यय पाँच हजार रुपये कराये जाने हेतु, दो सचल जांच दल के पर्यवेक्षणीय कार्य हेतु एक वाहन मय ईधन व चालक सहित किराये पर रखा जाना है, जिस पर सम्भावित व्यय 35 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।