आंदोलन के दूसरे चरण की हुई शरुवात...

आंदोलन के दूसरे चरण की हुई शरुवात...

रिपोर्ट सौरभ बाजपेई

रायबरेली आज 6,3,21 को राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर राजेशकुमार सिंह अध्यक्ष व राजकुमार मंत्री परिषद रायबरेली के नेतृत्व में रोडवेज में गेट मीटिंग की गई उपस्थित पदाधिकारियो में रामएकबाल बहादुर सिंह व एस के सिंह संजय मधेसिया जावेद अहमद खान ने अवगत कराया कि 9 अक्टूबर 18 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में �बनी सहमति पर शासनादेश जारी किया जाय निजीकरण आउटसोर्सिंग ब्यवस्था को समाप्त किया जाय समान कार्य समान वेतन कर्मचारियो को दिया जाय दिनांक 18,3 ,21 को धरने को सफल बनाने का अनुरोध किया उपस्थित सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरने पर पहुचने �का अस्वाशन दिया मुख्य रूप से निम्न कर्मचारी उपस्थित रहे भूपेन्द्र सिंह प्रमोद कुमार अनिल पांडेय अजय श्रीवास्तव लालबहादुर श्रीवास्तव सुनील कुमार मनीष शर्मा देवेन्द्र बहादुर सिंह सर्वेश अलीसब्बर योगेंद्र सिंह शिवशंकर यादव सहित भारी संख्या में कर्मचारियो ने भागीदारी की राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद रायबरेली

रिपोर्ट सौरभ बाजपेई

9670650005 जोड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें