भक्ति और श्रद्धा के साथ बैंड बाजो के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल........

भक्ति और श्रद्धा के साथ बैंड बाजो के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

कोंच जालौन-महाकालेश्वर महाराज मन्दिर(नायक का मठ)पर श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई बैंड बाजो के साथ निकली गई भव्य कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर कथा स्थल पर पहुँची बता दे नायक का मठ मन्दिर पर 4 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले इस नौ दिवसीय भागवत कथा महायज्ञ केआयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से हुई नगर के बलदाऊ धर्मशाला पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष भक्त एकत्रित हुये 12 बजे बलदाऊ धर्मशाला में विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच यजमानो ने कलश का पूजन किया बाद में महिलाओं ने कलश में जल भरकर उसे श्रद्धा के साथ सिर पर रखा बैंड बाजो की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे इस दौरान सैकड़ो महिलाएं कलश लिये साथ चल रही थी पीछे रथ पर कथा व्यास सागर कृष्ण शास्त्री श्री धाम बृन्दावन विराजमान रहे कलश यात्रा में पारीक्षत शिवकुमार शर्मा,छुट्टन शर्मा सहित श्रद्धालु शामिल रहे भागवत कथा के पहले दिन भागवत व्यास सागर कृष्ण शास्त्री ने कथा का महत्त्व बताया उन्होंने कहा कि लोग कथा के महत्त्व को जान जाये तो भागवत कथा के प्रति दृढ़ता और बढ़ जाएगी कथा व्यास ने कहा अभी पैसों के पीछे लोग भाग रहे है लेकिन जब भगवान के महत्त्व को समझ लेंगे तो भगवान के प्रति यह आस्था और अटूट हो जायेगी इस दौरान उन्होंने परीक्षित जन्म की कथा सुनाई इस दौरान
कलश यात्रा के संयोजक ज्योतिर्विद पंडित संजय रावत ,पूर्व बार संघ अध्यक्ष विज्ञान सिरोठिया, ओमशंकर अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, बंटी गिरवासिया, जेके चौधरी रामाराजा निरंजन शिवम शुक्ला,बट्टू सर्राफ,द्रवण चौबे,प्रदीप राठौर,भैया रावत,सचिन पुरवार आशीष अग्रवाल, भरत पटेरिया,शशिकांत, चिंटू अग्रवाल,ऋषभ अग्रवाल,मुकेश राठौर,सालू अग्रवाल, कालू अग्रवाल,शंभू महाराज,
सुमन अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,बबिता अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,
सौरभ पुरवार नगर मंत्री भाजयुमो सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल