हिलगी गाँव में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जनाक्रोश जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर रोडपति बना करोड़पति...

हिलगी गाँव में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जनाक्रोश जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर रोडपति बना करोड़पति...

रिपोर्ट सौरभ बाजपेई

अमाँवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हिलगी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दलित नेता संजय पासी ने खोला मोर्चा खण्ड विकास अधिकारी अमावाँ से मांगी सूचनायें ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच कराये जाने की मांग

रायबरेली राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी संजय पासी ने अमावाँ ब्लाक की ग्राम पंचायत हिलगी में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखा।श्री पासी ने जनसूचना अधिकार अधिनियम में प्राविधानित लाइफ एण्ड लिबिर्टी का उल्लेख करते हुए पत्र प्राप्ति के 48 घंटे के अन्दर सूचनायें प्राप्त करने हेतु मांग की है। श्री पासी ने कहा कि यदि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समुचित उत्तर नहीं मिलता है तो रायबरेली जनपद का दलित समाज जनता को उसका हक दिलाने के लिए जिला मुख्यालय का घेराव करने को बाधित होगी। श्री पासी ने बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान वर्ष 2015 में चुनाव लड़ते समय मात्र 11 बिस्वा भूमि के स्वामी थे, वर्तमान समय में इनके पास कई बीघा कृषि योग्य भूमि है, चार पहिया वाहन हैं, कई पक्के मकान हैं, दो ट्रैक्टर एवं ट्राली सहित राजमार्ग पर मार्केट निर्माणाधीन है, श्री पासी ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले वर्तमान *ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी* की आय से अधिक सम्पत्ति होने पर इनकम टैक्स सहित अन्य विभागों से न्यायहित में जांच कराया जाना आवश्यक है।

रिपोर्ट सौरभ बाजपेई

9670650005 जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें