नवागन्तुक कोतवाल विनोद कुमार पाण्डेय ने संभाला कार्य भार

उरई। पुलिस की ड्यूटी 24 घण्टे की होती है लेकिन हमें यही 24 घण्टे को 48 घण्टों में बदलना होगा तभी शहर में अपराध कम होगा। यदि पीड़ित को कोतवाली स्तर से न्याय मिल जाए तो उसे उच्चाधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिसके लिए पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए त्वरित न्याय दिलाये जाने का पूरा प्रयास रहेगा एवं अपराधियों को उनकी सही जगह यानी कि जेल भेजा जायेगा। आपको बता दें कि नवागन्तुक कोतवाल विनोद कुमार पांडे मूलता इटावा के रहने वाले हैं और जनपद में वह गोहन, माधौगढ़ एट में भी तैनात रहे साथ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ भी रहे हैं। उक्त बातें नवागन्तुक कोतवाल विनोद कुमार पाण्डेय ने कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से कही। नवागन्तुक कोतवाल विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि शहर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी संभ्रांत व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। किसी भी संदिग्य व्यक्ति को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहे साथ यह भी हमारा प्रयास रहेगा कि अंतिम व्यक्ति तक पुलिस का नजरिया उसकी सुरक्षा पर हो। नगर व कोतवाली क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर हमारा कानूनी हंटर लगातार चलेगा।