कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इमरान खान का हुआ बिदाई समारोह


रिपोर्ट विवेक द्विवेदी,राहुल

कोंच जालौन कोतवाली परिसर में दिन सोमवार को प्रभारी निरीक्षक इमरान खान का चुनाव सेल उरई के लिए स्थानान्तरण हो जाने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थान्तरित प्रभारी निरीक्षक इमरान खान को फूल मालाएं पहनाते हुए उन्हें बिदाई दी पुलिस कर्मियों एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की इस दौरान बोलते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने कहा कि नौकरी के दौरान स्थानान्तरण की प्रक्रिया चलती रहती है लेकिन जो 14 माह का समय हम लोगो के बीच गुजरा है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक वलिराज साही कोतवाल क्राइम उदयभान गौतम एस आई बिबेक कुमार यादब नरेन्द्र सिंह शफीक अहमद प्रवीण कुमार मिश्रा रमेश चन्द्र तिवारी सचिन कुमार शुक्ला हेड कांस्टेविल ललित किशोर चतुर्वेदी मुंशी मुकेश कुमार कांस्टेविल आशीष तिवारी धर्मराज अनूप पाल उमेश पटेल फालोवर गंगा सहित पुलिस कर्मी मोजूद रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने किया

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन