..तो क्या मिलीभगत से करोड़ों की जमीन गवां चुकी है पालिका

बीसलपुर -नगर के कटरा बाजार रोड स्थित जिस भूमि पर नगर पालिका की जमीन थी और व्यापारियों ने उसे कब्जा कर के हड़प। उसमें एक नया मोड़ सामने आ गया है। यह मोड़ एक शिकायत कर्ता बृजेश गुप्ता की शिकायत के बाद शुरू हुआ है। क्योंकि उक्त भूमि में से जमीन के हिस्से पर नगर पालिका कई बरसों से में अपना कब्जा खो चुकी है। नोटिस मिलने के बाद अधिकारियों की नींद उड़ गई है। पालिका सूत्रों के अनुसार वह कब्जा करे हुए दुकानदारों से पालिका द्वारा साठगांठ करके उस जमीन को छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है जबकि हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है । इसको लेकर अब बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। क्योंकि जमीन की कीमत करोड़ों में हैं। ऐसे में अब नगर पालिका के बाबुओं और मानचित्र बाबू पर शक की सुइयां घूम रही हैं।

राज्य सरकार के निर्देश पर शहरों से एंटी भू माफियाओं का सफाया होना है लेकिन यहां रक्षक ही भक्षक बन बैठा है।नाम न छापने की शर्त पर नगर पालिका के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया हाल ही में आईजीआरएस पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की गई थी लेकिन उस पर कार्रवाई होनी थी कार्रवाई से पहले ही व्यापारियों ने नगर पालिका में आ सांठगांठ की जिसके चलते नगर पालिका द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की अधिशासी अधिकारी ने मोटी रकम लेकर दुकानें बनवा दी और रोड कई दशक पहले काफी चौड़ा हुआ करता था लेकिन अब वह रोड समिट कर थोड़ा सा रह गया जिसकी शिकायत बृजेश गुप्ता कई आला अधिकारियों से कर चुके हैं बावजूद इसके अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हुए हैं वह न्याय की गुहार हर जगह लगा चुके हैं लेकिन उनके हाथ लगी तो सिर्फ निराशा।