विधायक संग प्रधान सचिव ने गांव में किया वृक्षारोपण।

सुहास में विधायक ने ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया।

पीलीभीत। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने ग्राम पंचायत सुहास में ग्राम गोष्ठी के दौरान ग्रामीणों को संबोधित किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के वारे में लोगों को जागरूक किया इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया उन्होंने आम का पेड़ लगाया वही ग्राम प्रधान सहित सचिव रमावीर गंगवार ने भी वृक्षारोपण किया गांव में क्लीन पंचायत एवं ग्रीन पंचायत का नारा दिया गया। विधायक ने कहा की पेड़ हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है पेड़ों से वातावरण शुद्ध रहता है तथा पेड़ों से आक्सीजन प्राप्त होती है वही ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा की पेड़ लगाकर छोड़ना नहीं है बल्कि उसकी पर्याप्त देखरेख कर उसे विकसित भी करना है।